बाबा हजारे का लाभ
एक समाचार
अपने एक दिन के अनशन की शुरुआत करने से पहले नई
दिल्ली में बुधवार, 8 जून को राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर फूल
चढ़ाते हुए प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे।
मेरे विचार
बापू तेरे देश में चाहत कैसे कैसे भेष में
तु रहा नंगधडंग यहाँ नंगे नेता के भेष में
माननीय हजारे साहिब आप की मुहीम सलाम के लायक है पर जिस घेरे में आप चल रहें हैं जरा उन्हें परखिये और चुनिए उनमे जो भ्रष्ट न हो आप पाएंगे आप अकेले खड़े हैं परन्तु ये लड़ाई समस्त देश की है जहाँ तक हो सके उन नंगो से बचें जो बाहर और भीतर दोनों तरफ से नंगे है जिनकी आँख कहीं और चलती है और वह कहीं ओर चलते हैं | बाबा जहाँ तक मेरी बुद्धि पहुंची आप की नेकी का वो लोग जिनकी निगाहें कुछ हासिल करना चाहती हैं लाभ उठा रहें हैं |
05:28
|
Labels:
भ्रष्टाचार
|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Powered by Blogger.
1 comments:
बिलकुल आपसे सहमत। धन्यवाद।
Post a Comment