kisika payara khilina toot jaye to aankh se aansu nikal padte hain
ya pawardigar aaj ye kya tootajo aamkh se lahoo behne laga

मां

मां बस एक मां होती हैं
उसके जायो मे उसकी जान हौती हैं
कौन कहता है वो बेटा बेटी मे भेद कराकर
पयार को अपने चुरा लगाया
बेटे को झनंनत बेटी को यम द्वार पहुंचाय
रूप मां का थरो तो जानो
खून को दुभ करो तो जानो
यह अमृत की यह तुम बना नही सकते
कोई कार उद्योग तुम पा नही सकते

नफ़रत

नफ़रत की गंध इस तरह फैल गई
फूलों की गंध भी उसमे नहीं मिल पाई
ड़ेंगू मलेरिया या हो चिकनगुनिया
केंसर पार्किनसन या हो एड्स
इनसे तो डॉक्टर मुक्त करा देंग
पर आपसी स्पर्धा में मुक्त कर नफरत। बढ़ा देंगे
   शत शत नमन उस भाई को
जिसने नफ़रत का  बीज बनाया
नष्ट नहीं हो इसका कोई कोना
ऐसा सुरक्षा कवच चारों ओर लिपटाय
पर है मानव नफरत के चाहे जितने बीज बनाता
पर इस नफरत रूपी ज़हर से रिश्तों को बचाता
पूत्र पिता से पुत्री अपनी जननी से एक सुर ऊपर उठाती है
उस समय माँत पिता की दृष्टि झुक जाती हैं
जब भाई भाई बिन।मेहनत पिता के खून पसीने को तोलते
औऱ बूत बना पिता आंखों में मोतियों की झड़ी लगते हैं
माँ अपने पति के सिर को सहलाते हुए कुछ नहीं कह पाती
पर अपनी आंखों को दब दबाते हुए वो सब कुछ कह दिया
देख मानव नफ़रत का बीज बोया पर प्रेम ने उसे बिना बोले धोया

कश्मीर और आतंकवाद

मेरे विचार   
मुख्यमंत्री साहेब आप का सुझाव सर आँखों पर लेकिन जिस राज्य में नये रन्ग्रुट्स को मेहनताना न मिल रहा हो, जहाँ आप स्वयं दावा कर रहे हों आतंकवाद के कम होने का, जहाँ आप स्वयं पता करवा रहे हैं कि कितने नौजवान पंडित भर्ती हुए हैं, इसका क्या तात्पर्य है| आप पहले भी दावा कर चुके हैं आतंकवाद कम होने का परन्तु परिणाम आपके सामने है ऐसा क्या है आपके राज्य में कि एक विशेष जाती के लोगो के लिए आपको विशेष कदम उठाने पड़ते हैं क्यों वहां पर बार बार एक सवाल आता है कि आप को एक विशेष समुदाय कि बात करनी पडती है जबकि वहां आतंकवाद का शिकार या ये कहिये कि आतंकवाद नाम की मुसीबत सबके लिए है उनके छुपने के ठिकाने अपने ही समुदाय के लोगों के घरों में हैं | क्या वो लोग दहशत में नही जीते | आतंकवाद कोई समस्या नहीं बल्कि स्वयं की पाली हुई बकरी है जिसे नेता लोग दूर करना नहीं चाहते क्योंकि इसके रहते कोई राज्य की तरक्की की तरफ सवाल नही उठाएगा, कोई वहां के बारे में ज्यादा बात नही करेगा| सुरक्षा केंद्र सरकार को देदो | राज्य के लिए विशेष package (पैसे) लेलो | स्वार्थ आप लोगों का है | आम आदमी शिकार बनता है नकी आप जैसे बड़े आदमी| आप का एक ही नारा "अपना काम बनता भाड़ में जाये जनता" | तो भाई मेरे आतंकवाद से डर नहीं डर नेताओं से है सभी जियेंगे एक साथ जब कोई नेता न होगा अपने पास|
यहाँ कोई आतंकवादी नहीं है आप बीच से हट जाएँ हम अगर कोई हमारा भाई हमसे रूठा है मना लेंगे घर का मामला है |   

समाचार
(Omar(C.M.) said that they are making efforts for their return but they (Kashmiri Pandits) have to be prepared for it. They should feel assured and confident about their return, Militancy is reducing. Omar said he has directed the Inspector general of CID to expedite the verification of Kashmiri Pandit youth, who have been employed under Prime Minister''s job plan in Kashmir Valley recently. "I have directed the IG (CID) to fast track the clearance for them," he said when asked about why wages were not being paid to the new recruits even after five months of joining the service.)

Powered by Blogger.
free counters
www.hamarivani.com
Blog parivaar

Followers